Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/admin/web/in.infoaboutcompanies.com/public_html/organization.php on line 219

Nakkash Ki Devi-Gomti Dham

Hindu Temple

Filled out 30%

Comments 2

  • A
    Abhishek Pandey
    It is very popular and biggest temple in HINDAUN city
  • G
    GVNPMUSIC
    गौमती धाम एक महान संत श्री श्री १००८ श्री गौमती दास जी महाराज का मंदिर है। यहाँ पर इनकी समाधि स्थित है। साथ ही इस मंदिर से एक बहुत ही सुन्दर बागीचा जुड़ा हुआ है जिसकी देखभाल एवं रखरखाव "श्री गौमती धाम मंदिर कमेटी" के द्वारा किया जाता है। इस सुन्दर बागीचे का नाम " गौमती वाटिका " है। हिंडौन शहर के साथ ही जयपुर, कोटा, बयाना, मुम्बई, बैर , भुसावर, करौली ,आगरा , भरतपुर आदि शहर के अनुयायियों ने गुरुदेव का शिष्यत्व ग्रहण किया हुआ है। प्रतिदिन मंदिर में 5 समय की आरती की जाती है। प्रत्येक वर्ष गुरु-पूर्णिमा पर यह सभी गुरुभाई आकर महाआरती में सम्मिलित होते है तथा गुरु-चरण पादुकाओं का पूजन कर प्रसाद ग्रहण करते है तथा गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त करे है। विशेष रूप से प्रत्येक गुरूवार को गुरुदेव के शृद्धा पूर्वक दर्शन एवं पूजन करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है। शिष्यगण इन्हे महाराजजी,बाबा इत्यादि नामों से पुकारते थे। मंदिर पर चैत्र नवरात्र अष्टमी पर गुरुदेव का जन्मोत्सव तथा शरद नवरात्र अष्टमी को शरीर परिवर्तन दिवस पर पुष्पांञ्जलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमे कई शहरों से भारी मात्रा में श्रृद्धालु सम्मिलित होते है। महारजजी ने वर्ष २०१२ में शरद नवरात्र की अष्टमी को शरीर परिवर्तन किया था तथा इनका जन्म चित्र नवरात्र की अष्टमी को हुआ था।