Warning: mysqli_close(): Couldn't fetch mysqli in /home/admin/web/in.infoaboutcompanies.com/public_html/organization.php on line 219

Maruti Holidays

Travel Agency

Filled out 65%

Comments 3

  • K
    KEYUR RAKESHKUMAR RATHOD
    Mr Sharma exelant service provider. My friend soni times enjoy your tour.
  • P
    Pranab Nanda
    Holiday packages are offered
  • K
    KARTIK BHATIA
    विदेश भ्रमण का प्रथम अवसर था, सिंगापूर ,मलेशिया एंव क्रूज के साथ कुल दस दिनों का टूर था ,बाजार में अनेक कंपनियों के उपलब्ध पैकेजो में किसी एक का चयन करना मुश्किल था ! किसी मित्र की सलाह पर मारुती हॉलिडे से पैकेज बुक करवाया , प्रथम अवसर होने के साथ ही नई कंपनी को लेकर मन में अनेक शंकाये भी थी कि क्या उक्त कंपनी द्वारा विदेश में उचित प्रबंध किया जा सकेगा या फिर कहीं परेशानी का सामना न करना पड़े ! परन्तु कंपनी के श्रीमान दिग्विजय शर्मा द्वारा व्यक्तिगत रूचि दिखाते हुए कि गई बेहतरीन व्यवस्थाओ एंव कुशल मैनेजमेंट ने हमारी इन शंकाओ को तो दूर किया ही वही हमारे इस पैकेज को जीवन भर के लिए यादगार बना दिया ! सुदूर विदेश में हमारे द्वारा किये गए एक मात्र फ़ोन पर तुरंत रिप्लाई देने के साथ ही हमारे लिए हमारे अनुकूल व्यवस्था करना साथ ही टूर के दौरान संपर्क बनाये रखना इनकी व्यापारिक कुशलता को ही दर्शाता है ,इनके समस्त स्टाफ का सहयोगी रवैया एंव सिंगापूर ,मलेशिया तथा क्रूज में बुक की गई बेहतरीन होटल,रेस्टोरेंट एंव गाड़ी की व्यवस्था एंव वहां उपलब्ध स्टाफ सब कुछ बेहतरीन रहा ! OM BHATIA JAISALMER ( RAJ.)